A NOVEL WAY OF HINDI DAY OBSERVANCE IN CLASSROOM
- Lalit Kishore
- Sep 14, 2021
- 1 min read
कक्षा-कक्ष में हिंदी दिवस मनाने का नया ढंग
हिंदी दिवस (सितम्बर १४) के अवसर पर द्विभाषीय अधिगम पर एक पाठ-अध्ययन (lesson study) किया। अध्ययन का शीर्षक था: " हिंदी और अंग्रेजी की 'अ' ध्वनिओं की तुलनात्मक प्रस्तुति। "
पहले हिंदी दिवस की हार्दिक सुबह-कामनाएं दी गईं; फिर एक स्लेट की मदद से हिंदी 'अ' की दो ध्वनियों को बुलवाया गया। इन का अभ्यास कराया गया।

फिर, इंग्लिश 'अ' की चार ध्वनियों के बारे बताया गया तथा इन का अभ्यास करवाया गया। हिंदी में इन के ये संकेत तय किये गए।
अ^ ; अ; अs; आs
इन के इंग्लिश फोनिक संकेत भी बताये गए।
छात्रों ने हिंदी दिवस मानाने यह तरीका पसंद आया।
Comments