जयपुर के डॉ किशोर, डॉ अग्रवाल, प्रभा अवस्थी को मिला राष्ट्रमंडलीय सम्मान
वर्ष 2021 के तीन फ़िंडल-केज़मी राष्ट्रमंडलीय पुरस्कारों में से दो जयपुर के शोधकर्ताओं को मिले हैं। कामनवेल्थ एसोसिएशन ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिक्स एजुकेटर्स द्वारा स्थापित पुरस्कार डॉ ललित किशोर (विज्ञानं शिक्षण, कल्प संस्था) को मिला है। जब कि डॉ राजीव अग्रवाल (प्रोथेटिस्ट, फुट केयर), प्रभा अवस्थी (अंग्रेज़ी शिक्षिका) और डॉ किशोर (दिशा) के कोविड लिटरेसी कोर्स के निर्माण एवं अनुप्रयोग सम्बंधित नवाचार के लिए सामुदायिक श्रेणी पुरस्कार मिला है। यह पहली बार है की तीन में से दो पुरस्कार 54 राष्ट्रमंडल देशों में एक ही शहर के शोधकर्ताओं ने जीते हों।
Jaipur researchers and educators win C’Wealth Awards-2021
Jaipur based researchers and educators have done nation proud by winning two of the three Commonwealth Awards this year for their innovative interventions in science education and community awareness enhancement. Dr Lalit Kishore (CULP-NGO) has won the Findel-CASTME Award for his innovative science education project for rural children. While, community awareness enhancement related award has been won by Dr Rajiv Agrawal (Prothestist, foot Care), Prabha Awasthi (Centre for Communicative English) and Dr Kishore (Disha) for designing and piloting COVID literacy course for school students. This is the first time that two of the three awards have been won by researchers of the same city from 54 Commonwealth countries.
Comments