ये सब क्या हो गया : अकविता
- Lalit Kishore
- Sep 13, 2020
- 1 min read
ये सब क्या हो गया
(टिपण्णी : यह रचना फेसबुक के ऊपर व्यक्त विचारों पर आधारित है )

पुख्ता त्यारी नहीं की -
तो किया महामारी ने
जीवन सत्यानाश।
~*~
सम्पन्नों, सामंतों को
दी बेच जन-सम्पत्ति
औ किया महाविनाश ।
~*~
अब कहते हैं
कुछ नहीं होगा -
प्रभु-इच्छा है ऐसी।
~*~
जीवन है बस
पैसे-वालों का खेल
गरीबों की ऐसी की तैसी।
Comments