top of page
Search
Writer's pictureLalit Kishore

Micro-poem sung through Indian ‘alaap’ classical style heighten phonological awareness and language

भाषाशिक्षण की फोनिक्स विधिमें 'बोल-अलाप गायन' का महत्त्व है। लेकिनशिक्षक पारम्परिक ढंग से भाषा शिक्षणकरते हैं। अंग्रेजीपढ़ाने के लिए /अ a / फॉर अल्फा/alpha का उपयोग कियागया है।


एकपाठ अध्ययन में निम्न सूक्ष्म कविता का उपयोग कियागया। कवितापाठ को 'बोल-अलाप' से अनुशीलित कियागया। संगीत प्रतिभा और फोनिक्स विधि जुड़ाव के कई लाभ हैं।


'बोल-अलाप' में शब्दों को अलग-अलगअंदाज में सजा कर धीमे-धीमे गाया जाता है और उसका रियाज़ किया जाता है। ऐसा करने से 'ध्वनि चेतना' या फोनोलॉजिकल अवेयरनेस विकसित होती है।



सूक्ष्म कविता

अल्फ़ा

अमेज़िंगअल्फ़ा

अराइव्ड-इन अमेरिका।

~*~

अल्फ़ा

अल्फ़ा-अव अमेरिका

वेंट-टु अफ्रीका।

~*~

ब्रावो,

चार्ली, डेल्टा

असिस्टअमेरिकन अल्फ़ा



18 views0 comments

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page