आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, ए,आई., पर कविता
- Lalit Kishore
- Sep 23
- 1 min read

ए.आई. का जो ज्ञान बढ़ाना, एम.एल. से शुरुआत जानो ।
एल्गोरिथम में करो महारत, इसी मूल को पहचानो।।
मशीनों से तुम काम कराओ, डेटा उनको समझाओ।
निर्णय चिप से करो तैयार, मानव कामों में लगाओ।।
नेचुरल लैंग्वेज सीखो तुम, डिजिटल को नचवाओ ।
पायथन भी मेहनत से सीखो, भाषा सॉफ्टवेयर चलाओ।।
मशीनों को दे दो ज्ञान का उजाला, डेटा से सीखे हर काम निराला।
नैचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सीख लो, डिजिटल मशीन से काम ले लो।
मशीन से करवाओ इंसानी काम, डेटा से सिखाओ, सिस्टम को नाम।
डिसिशन मेकिंग चिप लगा दो, मशीन को फिर काम में लगा दो।




Comments